मंडी परिसर में पॉलीथिन के प्रयोग पर रहेगी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी। 

              सोमवार को नगर निगम की कार्रवाई से मंडी समिति के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा रहा। महापौर की छापेमारी में मंडी समिति को एक लाख रुपये जुर्माने का नोटिस थमा दिया गया और मंडी परिसर में भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग रोकने की हिदायत दी गई। इसके बाद मंडी समिति के अधिकारी हरकत में आए और अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सचिव विजय प्रसाद थपलियाल को परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर पॉलीथिन की निगरानी करने के निर्देश दिए। मंडी समति के अध्यक्ष राजेश शर्मा का कहना है कि बार-बार नोटिस के बावजूद कई व्यापारी पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन पर निगरानी रखी जाएगी। पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे व्यापारियों की जानकारी नगर निगम को दी जाएगी और निगम उनका चालान करेगा।